Price: ₹250.00 - ₹175.00
(as of Jul 02, 2025 04:02:58 UTC – Details)
भारत ऋषि-मुनियों का देश है। हमारे ऋषि-मुनि अपने आध्यात्मिक अनुभव के आधार पर भारत के सामान्य जन के लिए जो उपयोगी एवं आवश्यक है; वह सब समाज तक पहुँचाने का काम करते रहे हैं। अनेक भौतिक सुख; उपयोगी संसाधनों से दूर प्रकृति के नजदीक एवं प्रकृति की गोद में रहकर वे सिर्फ और सिर्फ मानव-कल्याण के लिए अनुष्ठान करते थे। ऋषि नई-नई खोज तो करते थे; लेकिन कभी भी उनपर अपना एकाधिकार प्रस्तुत नहीं करते थे। इसी महान् परंपरा के कारण उन्होंने दुनिया को 0; दशमलव; पाई; सात स्वर; 1 से 9 तक की संख्या; ज्योतिषकाल; काल-गणना एवं रोग-मुक्ति होने के अलावा स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक जीवन-पद्धति के रूप में आयुर्वेद जैसा बहुत बड़ा स्वास्थ्य-विज्ञान जगत् को दिया।
यह पुस्तक न्यूरोथेरैपी के विशद ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने का एक विनम्र प्रयास है। इसमें इस विधा का बहुत सरल-सुबोध शब्दों में विवरण दिया है; जिसके व्यावहारिक उपयोग से हम रोगमुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
From the Publisher
ASIN : B078KZT6XL
Publisher : Prabhat Prakashan (6 January 2020)
Language : Hindi
File size : 5.5 MB
Enhanced typesetting : Enabled
Word Wise : Not Enabled
Print length : 98 pages